मुजफ्फरनगर: तितावी पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल और एक गिरफ्तार हुए। घटना तब हुई जब तितावी पुलिस मुजफ्फरनगर–शामली हाईवे पर गस्त कर रही थी और एक ऑटो में संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया।
घायलों ने पूछताछ में बताया कि वे रात में ऑटो में सवार होकर घरों, ट्यूबवेल और बंद पड़े मकानों में चोरी करने के लिए निकलते थे। चोरी का माल बेचकर आपस में बांटा जाता था। पुलिस के मुताबिक, इन तीनों पर मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह तीनों बदमाश मेरठ जिले के रहने वाले हैं। अनस और जावेद लिसारीगेट के, जबकि फैजान ब्रह्मपुरी थाने का निवासी है। इनके खिलाफ ट्यूबवेल चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी और टावर चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा कि बदमाशों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
