मुज़फ्फरनगर: कुतुबपुर में 18 लाख से बने पंचायत भवन का लोकार्पण, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुज़फ्फरनगर/मीरापुर। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद के मीरापुर (Meerapur) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर में विकास की नई इबारत लिखते हुए 18 लाख रुपये की लागत से बने बहुउद्देशीय पंचायत भवन का भव्य लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने ग्राम प्रधान सलमा के साथ फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
मिनी स्टेडियम और बारात घर की मांग ग्राम प्रधान पुत्र साजिद अली ने गांव की समस्याओं को रखते हुए मिनी स्टेडियम और बारात घर की मांग उठाई। इस पर मंत्री ने अपनी निधि से बारात घर बनवाने की घोषणा की और मिनी स्टेडियम के प्रस्ताव को खेल मंत्री तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राव वारिस ने भी अपने विचार साझा किए।
अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति लोकार्पण समारोह के दौरान जानसठ (Jansath) के उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि किरण के आवास पर अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान 150 गरीबों को कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
