मुज़फ्फरनगर : बुढ़ाना में बदमाशों के हौसले बुलंद; ब्लैकमेलर गिरफ्तार, युवक से बाइक व नगदी लूटी, 10 ट्यूबवेलों पर भीषण चोरी
मुज़फ्फरनगर/बुढ़ाना (Muzaffarnagar/Budhana)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। जनपद के बुढ़ाना (Budhana) थाना क्षेत्र में अपराध की अलग-अलग घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जहाँ अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर आरोपी को जेल भेजा है, वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।
2. बसी मार्ग पर तमंचे के बल पर बाइक और नगदी की लूट क्षेत्र के बसी मार्ग पर रविवार देर रात बदमाशों ने जमकर तांडव किया। सफीपुर पट्टी निवासी सरफराज जब अपने पुत्र को गांव भनवाड़ा छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने सरफराज पर लाठी से वार किया और तमंचे से फायर कर दहशत फैला दी। बदमाश सरफराज की बाइक, मोबाइल और जेब में रखे 7200 रुपये व जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
3. जौला गांव में 10 ट्यूबवेलों पर चोरी से किसान परेशान चोरों ने किसानों की कमर तोड़ते हुए गांव जौला (Jaula) में एक ही रात में 10 ट्यूबवेलों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने हाजी नूर अली, फय्याज, हाजी इस्लाम, शौकत अली सहित 10 किसानों के ट्यूबवेल से लाखों रुपये के कीमती केबल और विद्युत उपकरण चोरी कर लिए। एक साथ इतनी बड़ी चोरी से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसानों को शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।
इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि तीनों मामलों में सक्रियता से कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही लूट व चोरी के आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
