मोनू हत्याकांड पर भड़के डॉ. संजीव बालियान, बोले– दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में हाल ही में हुई मोनू खटीक की हत्या को लेकर जिले में गम और गुस्से का माहौल है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद डॉ. संजीव बालियान ने इस घटना को भीड़ तंत्र की वापसी बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद […]
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में हाल ही में हुई मोनू खटीक की हत्या को लेकर जिले में गम और गुस्से का माहौल है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुजफ्फरनगर सांसद डॉ. संजीव बालियान ने इस घटना को भीड़ तंत्र की वापसी बताते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद जिले में इतनी दर्दनाक घटना हुई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया है।
डॉ. बालियान ने कहा कि हत्यारे मोनू को अच्छी तरह जानते थे और वे उसके पड़ोस के ही रहने वाले थे। यह घटना इस बात का संकेत है कि भीड़ तंत्र एक बार फिर से सिर उठा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
मोनू खटीक के आवास पर पहुंचे डॉ. बालियान के साथ जितेंद्र त्यागी, हिमांशु संगल, आशीष, विनोद सैनी, निर्भय सहरावत, यशपाल सिंह, मोनू ठाकुर और प्रेम त्यागी समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !