नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई तीन स्कूटी और बारह मोटरसाइकिल सहित कुल पंद्रह दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बंटी पुत्र शिवचरण और नसीम उर्फ कंचन पुत्र आलम अंसारी को झुण्डपुरा बार्डर सेक्टर-8 से चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर नोएडा एवं दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई कुल पंद्रह मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई हैं। इनमें से पांच वाहन नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी अंतर्राज्यीय वाहन चोर हैं। बंटी गैंग का सरगना है जो विशेष रूप से नोएडा एनसीआर की कॉलोनियों, सोसाइटियों और कंपनियों से वाहन चोरी करने में माहिर है। आरोपी पहले इलाके में जाकर रैकी करते हैं, फिर कंपनियों, फैक्ट्रियों और पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों के लॉक तोड़कर उन्हें चोरी कर लेते हैं। चोरी किए गए वाहनों को वे सुरक्षित जगह छिपा देते हैं और बाद में सस्ते दामों में बेच देते हैं। बदमाशों ने अब तक एनसीआर के विभिन्न इलाकों से पचास से अधिक वाहनों की चोरी स्वीकार की है।