कुल्लू में सुबह-सवेरे भीषण भूस्खलन, दो मकान जमींदोज, छ मलबे में दबे, एक की मौत

कुल्लू। कुल्लू शहर के इनर अखाड़ा बाजार के पास वीरवार सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब मठ की पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे रिहायशी इलाकों में आ गिरा। इस भूस्खलन से दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि आसपास के कई मकानों में मलबा और भारी पत्थर घुस आए।
घटना के वक्त अधिकतर लोग अपने घरों में ही थे, जिससे कई लोग मलबे में दब गए। अब तक 9 लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत की बात यह रही कि एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी और तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।
एक स्लैब-पोश मकान से युवक अभिनव की चिल्लाने कीआवाज आने पर एनडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए तोड़फोड़ कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसकी मां को भी रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, साथ लगते मकान में मकान मालकिन महिला और किराएदार मेराज, रशीद, हुसैन, तारिक और गुलज़ार (सभी निवासी बांदीपोरा, जम्मू-कश्मीर) मलबे में दब गए। राहत कार्य जारी है। अब तक मेराज का शव बाहर निकाला जा चुका है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जिला प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है ताकि किसी और अनहोनी से बचा जा सके।