मुज़फ्फरनगर में अग्निपथ भर्ती रैली का समापन, 17 हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई काबिलियत
.jpg)
मुजफ्फरनगर। भारतीय थल सेना की अग्निपथ योजना के तहत आयोजित भर्ती रैली का शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। 14 दिन तक चली इस भर्ती प्रक्रिया में 13 जिलों के 17 हजार से अधिक युवाओं ने दौड़, शारीरिक दक्षता और दस्तावेज सत्यापन में हिस्सा लेकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। अब चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 6 से 8 सितम्बर तक कराया जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर सैन्य अफसर मेरठ के लिए रवाना होंगे।
अंतिम दिन अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली जिलों के युवा भर्ती रैली में शामिल हुए। सुबह पांच बजे शुरू हुई यह प्रक्रिया देर शाम तक चली। कर्नल बेबले ने बताया कि योग्य अभ्यर्थियों का विस्तृत मेडिकल परीक्षण आठ सितम्बर तक चलेगा, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर सेवा का अवसर मिलेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !