मुज़फ्फरनगर की नवीन मंडी के प्रमुख गुड़ व्यापारी विनोद कुमार गर्ग का निधन, व्यापार जगत में शोक की लहर
मुज़फ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल के प्रतिष्ठित और प्रमुख गुड़ कारोबारी श्री विनोद कुमार गर्ग का आज तड़के साढ़े 4 बजे दुःखद निधन हो गया है। गर्ग के निधन की खबर से मुज़फ्फरनगर के व्यापार जगत और मंडी में शोक की लहर दौड़ गई है। वे लगभग 70 वर्ष के थे।
दिवंगत आत्मा की अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे उनके निज निवास 2 बी नई मंडी से नयी मंडी शमशानघाट के लिए निकलेगी।
श्री गर्ग अपने पीछे पुत्र विवेक गर्ग और रोहित गर्ग सहित पूरे परिवार को बिलखता हुआ छोड़ गए हैं। नवीन मंडी के तमाम व्यापारी, रिश्तेदार और परिचितों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
रॉयल बुलेटिन परिवार भी श्री गर्ग के दुखद निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
