मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वेस्ट पॉलीथीन प्लांट और अवैध गोदाम सील
मुजफ्फरनगर। बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा से परेशान लोगों की शिकायतों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा के नेतृत्व में सहायक पर्यावरण इंजीनियर कुंवर संतोष कुमार और जेई आकाश जोशी की टीम ने जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध इकाइयों को सील किया। यह कार्रवाई GRAP-2 लागू होने के बाद की सबसे प्रभावी कार्रवाई मानी जा रही है।
बुढ़ाना तहसील के जौला गांव में राव ब्रिक्स फिल्ड ईंट भट्ठा को बिना अनुमति और एनजीटी के निर्देशों के खिलाफ चलाने पर सील कर दिया गया। भट्ठे से निकलने वाला धुआं आसपास के खेतों और गांवों में फैल रहा था, जिससे फसलों और लोगों की सेहत प्रभावित हो रही थी।
प्रदूषण विभाग ने अवैध रूप से संचालित आठ प्लास्टिक गोदामों को भी सील किया। इनमें धंधेडा के नूरसलीम, रणवीर सिंह और परवेज मलिक के गोदाम, मखियाली में पीएम आवास योजना के पास एमएस इंटरप्राइजेज, धंधेडा के मोहम्मद वाजिद और मोहम्मद उस्मान, मखियाली के सिप्पी गुप्ता और मोहम्मद जाहिद तथा रुड़की रोड, एकता विहार के मोहम्मद साजिद के प्लास्टिक और वेस्ट पॉलीथीन गोदाम शामिल हैं।
सहायक पर्यावरण इंजीनियर कुंवर संतोष कुमार ने बताया कि GRAP-2 लागू होने के कारण इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और प्रदूषण फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इलाके के लोग महीनों से काले धुएं, जहरीली गंध और सांस की बीमारियों से परेशान थे। प्रदूषण विभाग की कार्रवाई के बाद उन्होंने राहत की सांस ली और विभाग की सराहना की। इस कार्रवाई को जिले में साफ हवा और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
