मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर में समाधान दिवस आयोजित, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सुनीं जनसमस्याएं और साइबर ठगी से किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में शनिवार को थाना शाहपुर परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर आदित्य बंसल ने स्वयं उपस्थित रहकर ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का शत-प्रतिशत निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विशेष रूप से महिला अपराध से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर लेने तथा उनकी त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक किया गया। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, अनजान कॉल व लिंक से सतर्क रहने तथा डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जनसमस्याओं के समाधान हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आमजन की शिकायतों का निष्पक्ष एवं प्रभावी निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप त्यागी पिछले दो दशकों (20 वर्ष) से रॉयल बुलेटिन परिवार के एक अटूट और विश्वसनीय स्तंभ हैं। दो दशकों के अपने इस लंबे सफर में आपने मुज़फ्फरनगर की हर छोटी-बड़ी राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलचल को बेहद करीब से देखा और अपनी लेखनी से जनता की आवाज़ बुलंद की है। वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में जिला प्रभारी की ज़िम्मेदारी निभा रहे श्री त्यागी अपनी ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए पूरे जिले में पहचाने जाते हैं। जिले की खबरों, जन-समस्याओं और संवाद हेतु आप उनसे मोबाइल नंबर 9027803022 पर संपर्क कर सकते हैं।
