दावोस में जेलेंस्की का यूरोप पर तीखा हमला, बोले- “शब्दों से नहीं, कार्रवाई से बनेगी नई विश्व व्यवस्था”
दावोस। स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के मंच से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध, यूरोप की सुरक्षा नीति और वैश्विक नेतृत्व को लेकर कड़ा और भावनात्मक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन पिछले कई हफ्तों, महीनों और वर्षों से एक ही दिन को बार-बार जी रहा है, ठीक हॉलीवुड फिल्म ग्राउंडहॉग डे की तरह।
जेलेंस्की ने यूरोप पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि एक साल पहले उन्होंने चेताया था कि यूरोप को अपनी रक्षा खुद करनी सीखनी होगी, लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं। उन्होंने ग्रीनलैंड मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि यूरोपीय नेता अमेरिका के रुख के ठंडा पड़ने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि असली सवाल यह है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूरोप क्या करेगा।
उन्होंने ईरान, बेलारूस और रूस का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया की कमजोर और बिखरी प्रतिक्रिया तानाशाही ताकतों को और मजबूत करती है। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस आज भी यूरोप के तटों के पास तेल भेज रहा है और प्रतिबंधों से बचने में सफल हो रहा है, जबकि यूरोप निर्णायक कदम उठाने में नाकाम रहा है।
नाटो पर जेलेंस्की ने कहा कि यह गठबंधन इस भरोसे पर टिका है कि संकट की घड़ी में अमेरिका आगे आएगा, लेकिन सवाल यह है कि अगर अमेरिका ने कदम पीछे खींच लिए तो क्या होगा। उन्होंने यूरोप के लिए एकजुट सैन्य ताकत की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि 40 सैनिक भेजना किसी भी रणनीतिक क्षेत्र की सुरक्षा का समाधान नहीं है।
अपने भाषण के अंत में जेलेंस्की ने कहा कि नई विश्व व्यवस्था सिर्फ शब्दों से नहीं बनती, उसके लिए समय पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने यूरोप से आह्वान किया कि वह एक वास्तविक वैश्विक शक्ति के रूप में उभरे। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि युद्ध समाप्त करने से जुड़े दस्तावेज लगभग तैयार हैं, लेकिन इसके लिए रूस पर दबाव बढ़ाना जरूरी है।
जेलेंस्की ने अपने भाषण को एक मजबूत संदेश के साथ समाप्त किया—“अब कोई कल नहीं है, हमें आज ही इस ग्राउंडहॉग डे को खत्म करना होगा।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
