Mahindra: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने RBL बैंक में अपनी पूरी 3.53% हिस्सेदारी ₹678 करोड़ में बेच दी है। कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में बताया कि इस सौदे से उसे 62.5% का शानदार लाभ हुआ है। M&M का कहना है कि यह कदम उसके ट्रेजरी निवेशों के पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने की रणनीति का हिस्सा है।
एक साल से भी कम वक्त में मिला शानदार रिटर्न
महिंद्रा ने RBL बैंक में यह निवेश 26 जुलाई 2023 को ट्रेजरी इन्वेस्टमेंट के तौर पर ₹417 करोड़ में किया था। कंपनी का उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर में अवसरों को भुनाना और अपने निवेश पोर्टफोलियो को विविध बनाना था। अब, लगभग एक वर्ष से कम अवधि में कंपनी ने इस निवेश से लगभग ₹261 करोड़ का अतिरिक्त लाभ कमाया है, जिससे यह निवेश M&M के लिए बेहद सफल साबित हुआ।
शेयर बाजार में भी दिखा सौदे का असर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के इस निर्णय का प्रभाव शेयर बाजार में भी साफ दिखाई दिया। बीएसई पर गुरुवार को M&M के शेयर 1.13% की बढ़त के साथ ₹3,621.95 प्रति शेयर पर कारोबार करते दिखाई दिए। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी द्वारा हिस्सेदारी बेचकर मुनाफा कमाने की यह घोषणा निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करती है। इससे कंपनी के शेयर में आने वाले समय में और तेजी की संभावना भी जताई जा रही है।