महंगाई से घिरते ट्रंप! बीफ-कॉफी पर टैरिफ हटाकर बदली रणनीति; उपभोक्ता गुस्से ने नीति को पलटने पर किया मजबूर
US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती महंगाई और उपभोक्ताओं की नाराजगी को देखते हुए बीफ, कॉफी और कई कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ हटाने का फैसला किया है। यह कदम उनकी पुरानी टैरिफ-आधारित आर्थिक नीति से प्रमुख यू-टर्न माना जा रहा है।
घरेलू उत्पादन बढ़ाने की नीति से पीछे हटे ट्रंप?
ट्रंप की स्वीकारोक्ति-टैरिफ से बढ़ी कीमतें?
एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कुछ खाद्य उत्पादों पर शुल्क में “थोड़ी कमी” की गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या टैरिफ के कारण उपभोक्ता कीमतें बढ़ीं, तो ट्रंप ने स्वीकार किया कि कुछ मामलों में ऐसा हुआ हो सकता है। हालांकि प्रशासन लगातार दावा करता रहा है कि टैरिफ से सरकारी राजस्व बढ़ा और कीमतों पर बड़ा असर नहीं पड़ा।
डेमोक्रेट्स का पलटवार-कहा
वर्जीनिया के डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि डॉन बेयर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अंततः वही मान रहे हैं जिसे वह पहले नकारते थे-कि उनकी टैरिफ नीति अमेरिकी जनता पर आर्थिक बोझ बन गई थी। बेयर ने हालिया चुनावी नतीजों को ट्रंप की नीतियों और महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने का सीधा नतीजा बताया। उनका कहना है कि टैरिफ हटाने को अब व्हाइट हाउस “सस्ताई का कदम” बताकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है।
