भारत-वेनेजुएला आर्थिक तालमेल की नई इबारत: महत्वपूर्ण खनिजों में साझेदारी, आंध्र प्रदेश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर होगा पूरी तरह डिजिटल
Trade: वेनेजुएला ने भारत के साथ महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals) क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और भारतीय निवेश आकर्षित करने की गहरी इच्छा जाहिर की है। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, यह प्रभावी चर्चा भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वेनेजुएला के पारिस्थितिकी खनन विकास मंत्री हेक्टर सिल्वा की बैठक में हुई।
तेल से आगे आर्थिक विस्तार की दिशा में वेनेजुएला का कदम
संयुक्त समिति तंत्र को पुनर्जीवित करने पर सहमति
पीयूष गोयल ने भारत–वेनेजुएला संयुक्त समिति तंत्र (Joint Commission Mechanism) को एक दशक बाद फिर से सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वेनेजुएला में ओएनजीसी की मौजूदा गतिविधियाँ खनन और अन्वेषण क्षेत्र में आगे बढ़ते सहयोग का आधार बन सकती हैं। साथ ही उन्होंने दवा व्यापार को आसान बनाने के लिए भारतीय फार्माकोपिया को अपनाने और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में साझेदारी के अवसरों पर भी ध्यान आकर्षित किया।
आंध्र प्रदेश: लॉजिस्टिक्स में डिजिटल क्रांति का आगाज़
मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक अलग बयान में बताया गया कि आंध्र प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड (NICDC) और लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज लिमिटेड (LDS) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) हुआ। इसका उद्देश्य राज्य के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को ULIP (Unified Logistics Interface Platform) के माध्यम से पूरी तरह डिजिटल रूप देना है।
ULIP आधारित एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म से बढ़ेगी दक्षता
समझौते के तहत आंध्र प्रदेश में एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जो सभी हितधारकों - सरकारी विभागों और निजी कंपनियों - को लॉजिस्टिक्स से जुड़े डेटा, गतिविधियों और प्रदर्शन संकेतकों की रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध कराएगा। इससे विभागों के बीच समन्वय मजबूत होगा, निर्णय प्रक्रिया तेज होगी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर अधिक कुशल बनेगा।
