गाजियाबाद में चार लोगों में कोविड की पुष्टि, तीन होम आइसोलेशन में, एक अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर कोविड-19 के मामले सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में चार लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 18 वर्षीय युवती, एक 71 वर्षीय बुजुर्ग दंपती और एक 37 वर्षीय महिला शामिल हैं। चार में से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में […]
भाकियू की मांग पर शासन का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी 10 घंटे लगातार बिजली
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि बृज विहार की रहने वाली 18 वर्षीय युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
खतौली में MDA की बड़ी कार्रवाई: 22 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, दो प्रॉपर्टी डीलरों पर शिकंजा
वहीं वसुंधरा निवासी एक 71 वर्षीय पुरुष और उनकी 64 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे और कुछ दिन बाद बुखार और खांसी की शिकायत पर 16 मई को जांच करवाई गई। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
मुजफ्फरनगर के किसान का गोली लगा शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या ?
इसके अलावा वैशाली क्षेत्र की 37 वर्षीय महिला को भी पिछले कुछ दिनों से खांसी-जुकाम की शिकायत थी। जांच कराने पर उसकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और वह भी अपने घर पर होम आइसोलेटेड है।
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार, एमएमजी अस्पताल में कोविड के लिए 15 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है, दवाइयों की उपलब्धता है, और एक विशेष डॉक्टरों की टीम गठित की गई है जो जरूरत पड़ने पर मरीजों का इलाज करेगी।
एमएमजी अस्पताल में कोविड जांच के लिए अलग से सैंपल कलेक्शन लैब भी बनाई गई है, जहां पर आम लोग भी जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनें, हाथों की सफाई रखें और भीड़भाड़ से बचें।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !