गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश अफजल घायल, गिरफ्तार


चेकिंग के दौरान भागा, पुलिस पर की फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम मंगलवार देर शाम सेक्टर-1 वसुंधरा टी-पॉइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिण्डन पुलिया की ओर से एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की।
पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपी की बाइक सेक्टर-2ए वसुंधरा के पास फिसलकर गिर गई। खुद को चारों ओर से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्काल आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी अफजल के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
स्नैचिंग और लूट की वारदातों में था शामिल
घायल आरोपी की पहचान अफजल पुत्र अनवर निवासी ए-248 लक्ष्मी गार्डन, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, अफजल पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और वह स्नैचिंग तथा लूट की कई वारदातों में शामिल रहा है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि करीब एक माह पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वसुंधरा सेक्टर-8 में एक बाइक सवार व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है।