गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात स्नैचर पारस उर्फ सोनू गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद


गाजियाबाद। गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात स्नैचर पारस उर्फ सोनू को थाना इंदिरापुरम पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए इंदिरापुरम पुलिस विशेष अभियान चला रही थी। इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2025 की देर रात 5/6 की पुलिया पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी।
कनावनी पुलिया की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन, संदिग्ध व्यक्ति ने रुकने के बजाय तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की।
पुलिस से घिरने के बाद भी अभियुक्त ने हार नहीं मानी और अपने पास मौजूद तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल अभियुक्त को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पारस उर्फ सोनू (उम्र 28 वर्ष), पुत्र राम अवतार, निवासी मौजपुर, शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पारस उर्फ सोनू एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में लूट, स्नैचिंग और पुलिस मुठभेड़ के कुल 17 मामले दर्ज हैं। इनमें थाना इंदिरापुरम में 3, थाना शालीमार गार्डन में 2 और थाना साहिबाबाद में 1 मामला शामिल है।
पूछताछ में उसने गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से चेन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचने की बात स्वीकार की है। उसने 6 अक्टूबर 2025 को एटीएस एडवांटेज के गेट नंबर 5 के बाहर एक महिला के गले से चेन छीनने की घटना को भी स्वीकार किया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।