गाजियाबाद। दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद देशभर में शोक और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए विशेष हवन और प्रार्थनाएँ आयोजित की गईं।
मंदिर में पुजारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि शांति यज्ञ के दौरान सामूहिक हवन किया गया और दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य शांति और सद्भाव फैलाना है।
उधर, शहर के इमाम मुफ्ती जमीर बैग काश्मी ने भी मृतकों और घायलों के लिए दुआ की। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे अपराध करने वाले लोगों को चिन्हित करके कड़ी सजा दिलाई जाए।