गुरुग्राम में 11वीं के छात्र ने क्लासमेट को मारी गोली, पिता की लाईसेंसी पिस्टल का हुआ इस्तेमाल; दो नाबालिग काबू
गुरुग्राम। पिता के लाईसेंसी पिस्टल से एक नाबालिग छात्र ने अपने क्लासमेट को गोली मार दी। इस घटना में छात्र घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि इस मामले में दो नाबालिग छात्रों को काबू किया गया है।
इस दौरान घटनास्थल से एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस व एक खाली खोल कारतूस तथा कमरे के अंदर रखे बॉक्स से एक मैगजीन व 65 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस घटना में घायल लड़के की मां ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका लड़का 11वीं क्लास में पढ़ता है। आठ नवंबर को उसके स्कूल के दोस्त का फोन आया कि उससे उन्हें मिलना है। छात्र ने पहले तो जाने से मना कर दिया लेकिन वह अपनी मां के कहने से मिलने चला गया। खेड़की दौला टोल के पास वे मिले।
करीब दो महीने पहले उसके लड़के की अपने दोस्त के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी। वह उसके बेटे को अपने घर पर ले गया। अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। इस शिकायत पर पुलिस थाना सदर में केस दर्ज किया गया। वारदात को अंजाम देने में संलिप्त दो नाबालिगों को घटना के कुछ घंटों बाद ही रविवार को काबू कर लिया गया।
नाबालिग आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कि ये तीनों दोस्त (पीड़ित व दो नाबालिग आरोपी) एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र है। दो महीने पहले आरोपी (गोली मारने वाला) का पीड़ित से झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश रखते हुए उसने आठ नवंबर की रात को करीब नौ बजे आरोपी (गोली चलाने वाला) ने पहले पीड़ित को बुलाया। फिर रास्ते में इन्होंने खाना पीना किया। फिर ये अपने एक अन्य दोस्त को लेने गए। उसके बाद ये तीनों आरोपी (गोली मारने वाला) के किराए के मकान सैक्टर-48 गुरुग्राम पर गए। जहां पर आरोपी ने अपने पिता के लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया।
