नोएडा। नोएडा में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आज साइबर स्लेवरी के लिए भारतीय युवाओं को विदेश में उच्च पदों पर नौकरी के नाम पर झांसा देकर साइबर अपराधी के पास युवाओं को भेजने वाले एक फर्जी एजेंट को जनपद शामली से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने अब तक 6 युवाओं को अपने जाल में फंसाकर जॉब के नाम पर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले कर चुका है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-73 में रहने वाले एक युवक ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया था कि विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर व जाल में फंसा कर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के पास भेजने वाले फर्जी एजेंट शुभम पुंडीर पुत्र अरविंद सिंह निवासी ग्राम भगवान जलालपुर थाना बाबरी जिला शामली को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने अब तक भारत के विभिन्न प्रान्तों के करीब 6 युवाओं को अपने जाल में फंसाकर जॉब के नाम पर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले कर चुका है।
उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-73 निवासी वादी मुकदमा के जांच के दौरान पता चला कि शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए लिए गये एवं वादी को एयर टिकट पर थाईलैंड भेजा गया। जहां से वादी को साइबर अपराधियों द्वारा कब्जे में लेकर म्यांमार देश ले जाया गया। जहां पर उसको साइबर स्लेवरी में रखकर दुनिया के विभिन्न देशों के व्यक्तियों को साइबर ठगी के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इस्ट्राग्राम, टिन्डर ऐप आदि के माध्यम से ग्रेटिंग मैसेज भिजवाकर ठगी करायी जाती थी। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद वादी को भारत लाया गया। पीडित की लिखित तहरीर के आधार पर सुसगंत धाराओ में एजेंट के खिलाफ थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उन्होंने बताया कि वादी द्वारा बताया गया था कि अभियुक्त शुभम से इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ था और उसने विदेश में थाइलैंड में डाटा एन्टी की जॉब दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपए लिए थे। उसके बाद अपराधी अभियुक्त द्वारा थाइलैंड से म्यांमार देश में बैठे साइबर अपराधियों के हवाले कर दिया। जिनके द्वारा वादी मुकदमा से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक इस्ट्राग्राम, टिन्डर एप आदि के माध्यम से ग्रेटिंग मैसेज कराकर साइबर ठगी करायी गयी।
बता दें कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में आकर्षक नौकरियों के नाम पर भारतीय प्रवासी अब एक नए तरह के जाल में फंस रहे हैं। जहां पर भारतीयों को उच्च वेतन वाली नौकरियों का वादा करके साइबर गुलामी करवाई जा रही है। साइबर गुलामी शोषण का एक आधुनिक रूप है। जिसमें व्यक्तियों को अवैध रूप से बंधक बनाकर साइबर धोखाधड़ी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इसके तहत व्यक्तियों को उच्च वेतन वाले डाटा एंट्री पदों को हासिल करने का लालच देकर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में ले जाया जाता है, जहाँ उनसे जबरन साइबर धोखाधड़ी कराई जाती है।