शामली: शिक्षक संघ ने 2026 विधान परिषद चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
शामली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2026 में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन करते हुए निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया गया है।
वर्ष 2020 के चुनाव में भी इसी प्रकार की अनियमितताओं की पुनरावृत्ति होने का आरोप लगाया गया। संघ ने मांग की कि अवैध ढंग से तैयार की गई निर्वाचक नामावलियों को जांच के बाद निरस्त किया जाए तथा फर्जी, अनर्ह व अपात्र शिक्षकों के सेवा प्रमाण पत्र जारी करने वाले संस्था प्रमुखों, प्रतिहस्ताक्षर करने वाले शिक्षा अधिकारियों और संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार, जियाउल हक अंसारी, सुनील शर्मा, देवेन्द्र कुमार, पूजा मलिक आदि मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
