शामली। शहर के कौशांबी विहार कॉलोनीवासियों ने नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित नाले की दिशा को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। कॉलोनी निवासियों ने डीएम को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
उन्होने बताया गया कि बढ़ाना फाटक के पास कौशांबी स्कूल, दयानंद नगर शामली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज स्थित हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 3000 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का आवागमन रहता है। कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद शामली द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से शुगर मिल प्लांट के बीच नाले का निर्माण कराया गया था, लेकिन वह नाला बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे आसपास के घरों में गंदा पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई। आरोप है कि अब नगर पालिका उस नाले को गैस प्लांट की ओर ले जाने के बजाय बुढ़ाना रोड की कॉलोनी के बीच से निकालने की योजना बना रही है। यदि नाला कॉलोनी के बीच से निकाला गया तो करीब 70 से 80 मकान इसकी चपेट में आ जाएंगे और पूरी कॉलोनी को भारी नुकसान होगा। नाला बनने और सड़क को 3 से 4 फुट ऊंचा किए जाने की स्थिति में बरसात के दौरान मकानों में गंदा पानी भरने की आशंका है। कॉलोनीवासियों ने डीएम से मांग की है कि नगर पालिका द्वारा पहले से बनाए गए नाले को ही आगे गैस प्लांट की ओर बढ़ाया जाए या फिर वैकल्पिक रूप से सीवर लाइन बिछाई जाए। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, संदीप मलिक, सतीश चौहान, नीरज शर्मा, अजय सैनी, पप्पू, चंद्रप्रकाश, सचिन, विनय कुमार, अमित कुमार, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru