ग्रेटर नोएडा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से छात्र की मौत,बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
.jpg)
ग्रेटर नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के आछेपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में बीकॉम के छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। 20 वर्षीय मनीष, जो ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था, रविवार रात को अपने घर की छत पर सोने के लिए बिस्तर लगा रहा था। इसी दौरान वह छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
परिजनों ने तुरंत मनीष को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शोक संतप्त परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गांव में कई घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है और उसके तार पुराने और जर्जर हो चुके हैं। ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने कई बार तार बदलने और लाइन को स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
दनकौर के एसडीओ अजय गुप्ता ने बताया कि विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और हादसे की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।