नोएडा जेवर एयरपोर्ट: अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण, 131 लोगों पर मुकदमा दर्ज


जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि नगला हुकम सिंह, रन्हेरा और कुरैव गांव के क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि पर शासन की ओर से मुआवजा भी वितरित किया जा चुका है। इसके बावजूद बहुत से ग्रामीण अवैध तरीके से इन भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। शासन की ओर से जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को इसकी जांच कराने के निर्देश थे। जिलाधिकारी ने इसकी जांच एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह को सौंपीं थी। इसके बाद एसडीएम और उनकी टीम ने इन गांवों में पहुंचकर मामले की जांच की गई। जांच सही पाए जाने पर उप जिलाधिकारी की टीम ने अवैध निर्माण करा रहे लोगों के खिलाफ रबूपुरा कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शिकायत के आधार पर अब तक 131 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
थाना रबूपुरा प्रभारी ने बताया कि जेवर तहसील में तैनात लेखपाल पवन दुबे ने बीती रात को थाने में रोहित राणा, कन्हैया, सिद्धार्थ, शिवकुमार, पप्पू, सुशील, अमरपाल, बृजपाल, चंद्रपाल, बिंद्रा, ज्योति स्वरूप, रविंद्र, प्रवीण, राजू, शहजाद ,इंद्रलाल ,सूरजमुखी, पिंटू, हरकिशन, योगेश, भीम, तेज सिंह, द्रोपा, अजय, शंकर, विनोद, महेश, महेंद्र, किरण देवी, छोटे, वेद प्रकाश, शिवकुमार, विजेंद्र, लोकेश, अमित, ललित, शीला, अशोक कुमार, कैलाश, मुकेश, शिवाजी, मनीष कुमार, रवि धामा, सावित्री, रानी, अजय कुमार, गौरव, महावीर, राजबाला, कन्हैयालाल, वीरेंद्र सिंह, ईश्वर पाल, हरेंद्र सिंह, रामकृष्ण, यशपाल, उदयवीर, सत्यवती, पंकज, विवेक, दीपेंद्र, पिंकी, जयप्रकाश, कुलदीप, मोंटी, उधम सिंह, परमवीर, परमवीर, संतोष देवी, आशीष, सुशील कुमार ,रसूल कुमार, अरुण कुमार, जनप्रिय ,लक्ष्मी, बृजपाली, लक्ष्मी, सत्येंद्र सिंह, रोहित, विकास, पंकज, सत्येंद्र सिंह, रोहित, विकास सागर, पंकज सागर, हरीश पाल, विकास राणा, नवीन राना, पुष्पेंद्र सिंह, भीमकरण, अंकुर, विशाल, आदि को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 329(3) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 (3) और (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
