नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर की तीनों तहसील दादरी, सदर व जेवर में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने 89 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आज जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों तहसीलों जेवर, दादरी एवं सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी ने तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की शिकायतें सुनी। इस दौरान 42 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। इस मौके पर जनता द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी नए आवेदनों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता एवं गंभीरता से किया जाए।
उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो, यही शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां 46 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इसी क्रम में सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 1 शिकायत दर्ज की गईं, जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।