नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में रविवार को चाकू से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसलिए उसने उसकी हत्या की है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में किराए पर रहने वाले सोनू शर्मा पुत्र बालकृष्ण शर्मा उम्र 36 वर्ष ने अपनी पत्नी चंचल शर्मा उम्र 28 वर्ष की चाकू से गला काटकर आज हत्या कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति सोनू शर्मा को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला की हत्या के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध थे। इस वजह से वह उसके चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर आरोपी की उसकी पत्नी से बहस हुई तथा उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतका की 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है।
वहीं थाना पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि आरोपी के परिवार में सात साल की बेटी और पांच साल का एक बेटा हैं। आरोपी सोनू ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी नौकरी छूट गई थी। इस समय वह मेले एवं पैंठ में काम करता था। सोनू को शक था कि पत्नी चंचल के किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हैं। इसको लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी। रविवार देर रात को सोनू ने चंचल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। महिला की हत्या की सूचन पाकर आसपड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया।