नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने 9 सितंबर की रात चेकिंग के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। आरोपी फैक्ट्रियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर बताया जा रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं।
घबराए बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। बदमाश ने मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अवनीश पुत्र हरपाल, निवासी जनपद बदायूं के रूप में की, जिसकी उम्र 23 वर्ष है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पूछताछ में पता चला कि अवनीश फैक्ट्री चोरी के मामलों में सक्रिय था और इसके कुछ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अवनीश पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।