सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका स्वीकार कर ली है, जिससे उसकी जेल से तत्काल रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। कोली 12 मामलों में पहले ही बरी हो चुका था और अब तक केवल रिम्पा हलदर मामले में दोषी पाया गया था।
कोली की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही 12 मामलों में बरी किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में आरोप था कि कोली ने 2011 में 15 वर्षीय नाबालिग रिम्पा हलदर की हत्या की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि दोषसिद्धि केवल एक बयान और रसोई के चाकू की बरामदगी पर आधारित थी। बाकी मामलों में बरी होने से असामान्य स्थिति पैदा हुई थी।
निठारी हत्याकांड 2005-2006 के बीच हुआ था और यह मामला तब उजागर हुआ जब नोएडा के निठारी गांव में एक घर के पास नाले से कंकाल बरामद हुए। कोली उस घर का घरेलू नौकर था, जिसका मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर था।
