एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी ने सीमांचल की दुर्दशा पर उठाया सवाल, जनता को भ्रष्ट विधायकों को सबक सिखाने की दी चेतावनी

Bihar News: किशनगंज के बहादुरगंज में कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के विधायकों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में कुछ विधायकों ने जनता को धोखा दिया और अपने पद का दुरुपयोग किया।
बिकने वाले विधायकों पर ओवैसी का हमला
धर्म और संवैधानिक अधिकारों की वकालत
ओवैसी ने कहा कि सभी को अपने धर्म और संप्रदाय का पालन करने का अधिकार है। उन्होंने प्रशासन द्वारा आ.र.लव मोहम्मद के पोस्टर पर कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार कोई छीन नहीं सकता।
मुसलमानों की आजादी के लिए योगदान
उन्होंने मुसलमानों की आजादी के लिए की गई कुर्बानी का जिक्र करते हुए कहा कि पोस्टर लेकर चलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंसा फैलाता है तो उसे सजा दी जाए, लेकिन संवैधानिक अधिकारों को कोई छीन नहीं सकता।
सीमांचल की दुर्दशा पर सरकार पर कटाक्ष
ओवैसी ने मौलाना काफरी के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि सरकार सीमांचल की दुर्दशा दूर करने में असफल रही है। भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ, अस्पताल दुरुस्त नहीं हुए, और जनता की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुईं।
जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करने का आह्वान
उन्होंने कहा कि सीमांचल में बेहतर नेतृत्व बनाने के लिए लोगों को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। बच्चों के भविष्य और इंसाफ के नाम पर ही वोट दें ताकि सही नेतृत्व चुना जा सके।
वर्तमान विधायकों पर तीखे आरोप
ओवैसी ने वर्तमान विधायकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहादुरगंज विधानसभा के लोगों को छह करोड़ रुपये लेकर ठगा। उन्होंने कहा कि जनता इस बार इसका जवाब जरूर देगी।
पूर्व विधायक तौसीफ आलम का अनुभव और जनता सेवा का संदेश
पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि उन्हें जनता ने चार बार विधायक बनाया और उनका मकसद हमेशा जनता की सेवा करना रहा है। उन्होंने वर्तमान विधायक अंजार नईमी पर भी निशाना साधा।
सभा में शामिल अन्य नेताओं का समर्थन
सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल इमाम, महाराष्ट्र के पूर्व विधायक वारिस पठान, हैदराबाद के विधायक माजीद आलम, जिला परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि फैयाज आलम, प्रखंड अध्यक्ष अमौर शाहिद आलम, कोचाधामन के सादिक समदानी और बहादुरगंज के हसन अंजुम सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया।