दीपावली-भाईदूज से पहले लाड़ली बहनों को 1500 रुपये का तोहफा, सीएम मोहन का बड़ा ऐलान

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए इस वर्ष दीपावली की खुशियां और बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब से उन्हें हर माह 1,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और यह बढ़ी हुई राशि 15 अक्टूबर तक उनके बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी। खास बात यह भी है कि इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर को है, जिससे सरकारी तोहफा महिलाओं तक खास त्योहार से पहले पहुंच जाएगा।
योजना में 250 रुपये की बढ़ोतरी
योजनाओं पर खर्च में इजाफा
बढ़ी हुई राशि के चलते वर्तमान योजना पर सरकार का मासिक व्यय 1,541 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये हो जाएगा। इससे सरकार पर हर महीने 318 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। इसके बावजूद राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण और खुशहाली के लिए इस बढ़ोतरी को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है।
हर माह 15 तारीख से पहले ट्रांसफर होगी किस्त
सरकार की नीति के अनुसार, लाड़ली बहना योजना की निर्धारित राशि हर माह 15 तारीख से पहले सीधे खातों में ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर की किश्त दीपावली और भाईदूज जैसे प्रमुख त्योहारों के पहले ही महिलाओं को प्राप्त हो जाएगी। महिलाएं इस सरकारी फैसले से बेहद खुश हैं और समाज में इसे महिलाओं की आर्थिक आजादी के अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।