मराठा आरक्षण पर भड़के छगन भुजबल, अपनी ही सरकार के फैसले को कोर्ट में देंगे चुनौती

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर मराठा आरक्षण को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। राज्य सरकार में मंत्री छगन भुजबल अपनी ही सरकार से नाराज नज़र आ रहे हैं। भुजबल ने साफ कहा है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए मराठा आरक्षण संबंधी जीआर (सरकारी आदेश) के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में मराठा समाज को आरक्षण लाभ देने के लिए नया सरकारी आदेश जारी किया था। लेकिन इसके खिलाफ विपक्ष ही नहीं, अब सरकार के भीतर से भी आवाज उठने लगी है। छगन भुजबल पहले से ही ओबीसी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और इस मुद्दे पर लगातार मुखर रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि भुजबल का कोर्ट जाने का ऐलान महा गठबंधन सरकार के भीतर नए विवाद को जन्म दे सकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !