इथेनॉल से चमक रही है गन्ना किसानों की तकदीर, महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों को अमित शाह का भरोसा; हर संभव मदद मिलेगी

Maharashtra News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चीनी सहकारी क्षेत्र तेजी से मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल मिश्रण नीति ने न सिर्फ चीनी मिलों की बैलेंस शीट में सुधार किया है, बल्कि गन्ना किसानों की आय भी दोगुनी करने में मदद की है। शाह महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल सहकारी चीनी मिल की विस्तारित क्षमता का उद्घाटन कर रहे थे।
चीनी मिलों की बैलेंस शीट में आया सुधार
सहकारी समितियों को आधुनिकीकरण की जरूरत - शाह
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में चीनी सहकारी समितियों को सबसे अधिक लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक स्थिरता के लिए सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण जरूरी है। इस मौके पर शाह ने सहकारिता आंदोलन की अग्रणी हस्तियों डॉ. विट्ठलराव विखे पाटिल और उनके पुत्र डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया।
गैर-पेराई सत्र में इथेनॉल उत्पादन की अपील
शाह ने चीनी सहकारी समितियों से आग्रह किया कि वे गैर-पेराई सत्र के दौरान भी इथेनॉल उत्पादन जारी रखें। उन्होंने कहा कि इस दौरान बर्बाद हुई सब्जियों, मक्का और चावल जैसी फसलों से मल्टी-फीड इथेनॉल तैयार किया जा सकता है। शाह ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष ऋण मुहैया कराएगा और प्राथमिकता उन्हीं मिलों को दी जाएगी जो इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देंगी।
महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ित किसानों को हर संभव मदद
अपने संबोधन में शाह ने महाराष्ट्र के उन किसानों को भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया जो हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार किसानों के साथ खड़ी है और जल्द ही राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।
60 लाख हेक्टेयर भूमि बारिश से प्रभावित - शाह
शाह ने बताया कि हालिया बारिश से महाराष्ट्र में 60 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत सहायता जारी करेगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे व अजित पवार की पहल की भी सराहना की।
केंद्र ने पहले ही जारी की है 3,132 करोड़ की सहायता राशि
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष की सहायता राशि में से 3,132 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं, जिनमें से 1,631 करोड़ रुपये अप्रैल 2025 में जारी किए गए। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने 2,215 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राहत राशि जारी की है, जिससे 31 लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिला है।
बाढ़ पीड़ितों को नकद सहायता और खाद्यान्न वितरण
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 10,000 रुपये की नकद सहायता और 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान किया है। इसके अलावा ऋण वसूली पर रोक, ई-केवाईसी में ढील, स्कूल फीस और राजस्व कर में राहत जैसे कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्य की संयुक्त प्रतिबद्धता है कि कोई भी किसान संकट में न रहे।
आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ने का आह्वान
कार्यक्रम के अंत में अमित शाह ने देशवासियों से अपील की कि वे “विदेशी वस्तुएं न खरीदने” का संकल्प लें और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “अगर 140 करोड़ भारतीय स्वदेशी वस्तुएं अपनाएंगे, तो भारत 2047 तक विश्वगुरु बन जाएगा।”