अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा - तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 3 की मौत, सुबह की सन्नाटा चीरती चीखें
Gujrat News: गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और वहां खड़े यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर अफरातफरी मच गई और लहूलुहान पड़े लोगों को तुरंत राहत दल ने अस्पताल पहुंचाया।
मामूली ओवरटेकिंग बनी मौत की वजह
तीन यात्रियों की मौके पर मौत
अहमदाबाद पुलिस की डिप्टी एसपी नीलम गोस्वामी ने बताया कि हादसे में मारे गए तीनों लोग उसी ट्रैवलर वाहन के यात्री थे जो पहले हल्के हादसे में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन के मामूली एक्सीडेंट के बाद सभी सड़क पर खड़े थे, तभी पीछे से आता ट्रक बस और यात्रियों से टकरा गया। हादसे में चार से पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया।
राहत-बचाव में तेजी
घटना की जानकारी मिलते ही रामोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को जल्दी क्लियर कराया। प्रशासन ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक इतनी तेज गति में था कि टक्कर के बाद दो गाड़ियाँ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
मृतक मुंबई और मेहसाणा के रहने वाले
पुलिस के मुताबिक, बस चालक ने इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि मृतक मुंबई और मेहसाणा के निवासी थे, जबकि घायल यात्रियों में भी अधिकांश मुंबई के हैं। हादसे में शामिल ट्रक हजीरा (सूरत) से श्रीनगर की ओर जा रहा था। ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद लोगों में गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया। उनका कहना है कि अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण जानलेवा हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई में सुस्ती बरतती है। लोगों ने मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाए ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
