पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में शराब और सूट बांटते रंगे हाथों पकड़ी गई कांग्रेस..नतीजों से पहले ही मान लीअपनी हार : 'आप'
बटाला । आम आदमी पार्टी (आप) ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के दौरान बटाला में शराब, महिलाओं के सूट, हथियार, जिंदा कारतूस और कांग्रेस पार्टी के झंडों से भरी एक गाड़ी पकड़े जाने के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
पंजाब आप के महासचिव और मीडिया प्रभारी बलतेज पन्नू ने रविवार को कहा कि इस घटना ने कांग्रेस की निराशा, घबराहट और लोकतंत्र विरोधी सोच को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नतीजों से पहले ही अपनी हार मान ली है।
पन्नू ने कहा कि शुरू में विपक्षी पार्टियों ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की और झूठा आरोप लगाया कि 'आप' ने उनके नामांकन पत्र रद्द करवा दिए हैं। लेकिन अब जब उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो गई है और यह साफ हो गया है कि सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, तो कांग्रेस जैसी पारंपरिक पार्टियां अपने पुराने और शर्मनाक तरीकों यानी शराब, सूट और पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही हैं।
बटाला घटना का जिक्र करते हुए बलतेज पन्नू ने बताया कि बटाला से 'आप' विधायक और 'आप' पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब और महिलाओं के सूट बांटने में कथित रूप से इस्तेमाल हो रही एक गाड़ी को रोका। उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उस गाड़ी से हथियार, जिंदा कारतूस और कांग्रेस के झंडे भी बरामद हुए हैं। यह साफ तौर पर दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि बटाला की घटना साबित करती है कि पारंपरिक पार्टियां पंजाब की बदलती राजनीतिक सोच को समझने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बयान और कार्रवाई साफ दिखाती हैं कि उसने हार मान ली है।
