पंजाब में इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर नाबालिग से अश्लील हरकत का आरोप, एफआईआर के आदेश दिए
Punjab News: पंजाब के जालंधर जिले में तैनात इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर एक नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। इस मामले में अब डीएसपी सरवण सिंह बल्ल की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। आरोप है कि डीएसपी ने भूषण कुमार को बचाने की कोशिश की थी।
आयोग ने धारा 21 में बढ़ोतरी कर डीएसपी को भी आरोपी बनाया
आयोग ने इंस्पेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 21 के तहत गंभीर प्रावधानों में बढ़ोतरी की है। साथ ही, आयोग ने डीएसपी सरवण सिंह बल्ल पर भी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि डीएसपी पर पूर्व थाना प्रभारी भूषण कुमार की मदद करने और मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप है।
भूषण कुमार ने नाबालिग से की अश्लील बातें
आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि भूषण कुमार ने 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश और अश्लील बातचीत की थी। आरोप है कि डीएसपी सरवण सिंह बल्ल ने इस घटना की जानकारी होने के बावजूद एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया और कई दिनों तक मामले को टालते रहे। इसी वजह से आयोग ने दोनों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 21 के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
पंजाब पुलिस की साख पर सवाल, विभाग में हड़कंप
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पंजाब पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आयोग के आदेश के बाद मामला अब तेजी से जांच के दायरे में है और उच्चाधिकारियों की निगरानी में चल रहा है। पुलिस विभाग पर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या वरिष्ठ अधिकारी आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
