पति ने ही रचा मौत का खेल: GPS ट्रैकर से पीछा, कार में गोली और पर्दाफाश-सूरत की महिला अधिकारी हत्याकांड की पूरी कहानी
Gujarat News: सूरत में महिला वन अधिकारी सोनल सोलंकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने उनके पति निकुंज सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। निकुंज परिवहन विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात है और घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद हत्या की परतें खुलनी शुरू हुईं।
सड़क हादसा समझकर छोड़ा जाने वाला केस निकला हत्या का मामला
बीते सप्ताह सोनल कामरेज के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में अपनी कार में मिली थीं। पुलिस ने शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना, लेकिन अस्पताल में स्कैन रिपोर्ट में उनके सिर में गोली फंसी मिली। इसके बाद मामला हिट-एंड-रन से सीधे गोलीकांड में बदल गया और जांच तेज हुई।
GPS की शिकायत ने दिलाई दिशा, पति पर घिरा शक का दायरा
जांच में यह बात सामने आई कि घटना से कुछ दिन पहले ही सोनल ने अपनी निजी कार में GPS लगाए जाने की शिकायत की थी, और यह GPS उनके पति निकुंज ने ही लगवाया था। इस खुलासे के बाद पुलिस का शक और गहरा गया और निकुंज की भूमिका संदेह के केंद्र में आ गई।
मित्र ने मारी थी गोली, दोनों आरोपी गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक राजेश गेढिया ने बताया कि निकुंज ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके खिलाफ ठोस सबूत मिल चुके थे। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के दौरान गोली निकुंज के एक मित्र ने चलाई थी। पुलिस ने इस साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज ने खोली आखिरी कड़ी
घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज में सोनल अपनी कार से गांव में दो बार चक्कर लगाते दिखाई दीं। इसके बाद अडाजण थाना क्षेत्र के जोखा गांव के पास उनकी कार पेड़ से टकराई हुई मिली। यह फुटेज पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ, जिसने पूरी साजिश का खुलासा करवाया।
