बिहार चुनाव 2025: NDA की प्रचंड जीत पर सीएम नीतीश का पहला बयान, पीएम मोदी को किया नमन
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और एनडीए के सहयोगी दलों का आभार जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।'' उन्होंने आगे लिखा, ''एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा, को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।'' इससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने एनडीए के प्रदर्शन को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा, ''बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वास और मेरे विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की जीत है। बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, विश्वास और स्थिरता के पक्ष में जनादेश दिया है। एनडीए की यह प्रचंड जीत बिहार के हर उस नागरिक की जीत है, जिसने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को अपना समर्थन दिया। मैं बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, यह जीत जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और नेतृत्व की निष्ठा का परिणाम है।''
उन्होंने चुनाव में जीतने वाले पार्टी के प्रत्याशियों को बधाई देते हुए लिखा, ''बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी बिहार के उज्ज्वल भविष्य, आत्मनिर्भर बिहार और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। आप सभी मेरे नेता, मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार के हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।''
