देहरादून में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मंत्री और डीएम के बीच वायरल हुई तीखी बातचीत

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में कल आई प्राकृतिक आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश और बादल फटने की वजह से देहरादून में कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। सहस्त्रधारा, फुलेट और मालदेवता जैसे क्षेत्रों में मकान टूटे, सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और कई लोग फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया है और अब तक करीब 100 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। हालांकि, अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी और देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच फ़ोन पर बातचीत सुनाई दे रही है। मंत्री ने डीएम को तीन चार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठाने पर फटकार लगाई।
डीएम ने बताया कि कई जगह दिक्कतें थीं जहां वे जाकर स्थिति देख रहे थे। मंत्री ने कहा कि उनके अलावा चीफ सेक्रेटरी, विनय शंकर और एसडीएम के फोन उठे लेकिन डीएम ने तभी फोन उठाया जब उन्होंने मुख्यमंत्री को फोन किया। इस बातचीत में मंत्री और डीएम के बीच तीखा संवाद देखने को मिला।
जिला प्रशासन और बचाव दल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और लोगों की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी रखने को कहा है।