बिग बॉस 19 में सलमान की जगह अक्षय और अरशद ने मचाया धमाल, जानें कब रिलीज हो रही है ‘जॉली एलएलबी 3’

Bigg Boss 19: ‘Bigg Boss 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते अलग अंदाज में पेश किया गया। सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने प्रतियोगियों के साथ मस्ती और हंसी का माहौल बनाया। शो के प्रोमो में दोनों स्टार्स प्रतियोगियों की क्लास लेते नजर आए। इस अपकमिंग एपिसोड में कुनिका, नीलम और बसीर अली को अक्षय और अरशद ने अपनी फनी टिप्पणियों से हंसने पर मजबूर कर दिया। दोनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन करने के लिए शो में शामिल हुए।
अक्षय और अरशद ने उड़ाया प्रतियोगियों का मजाक
कुनिका की तारीफ करते नजर आए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने कुनिका की तारीफ करते हुए कहा, “आपके साथ मैंने ‘खिलाड़ी’ में एक गाना किया था, आप आज भी वैसी ही दिखती हैं।” कुनिका ने धन्यवाद कहा तो अक्षय ने हंसते हुए जवाब दिया, “अरे, ऐसा कहना पड़ता है।” शो के प्रतियोगियों ने भी कहा, “दोनों भाई, तबाही हैं।” इस अंदाज ने शो में हंसी और मस्ती का माहौल बना दिया।
कब रिलीज हो रही है ‘जॉली एलएलबी 3’
सुभाष कपूर निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी किसानों और उनके मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने वकील जॉली का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।