अंजुम फकीह मना रही हैं 36वां जन्मदिन, श्रद्धा आर्या ने कहा- ‘बस जैसी है तू वैसी ही रहना बहना’

मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री अंजुम फकीह अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी ऑनस्क्रीन बहन, अभिनेत्री श्रद्धा आर्या, ने उन्हें जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें दोनों पारंपरिक परिधान में अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने कैप्शन दिया, "आज मेरे यार का जन्मदिन है। अंजुम फकीह। बस जैसी है तू वैसी रहना, बहना।"
'छोरियां चलीं गांव' के कॉन्सेप्ट को बनाने वाले को सलाम। हम दर्शकों के लिए कुछ नया और ऐसा कंटेंट लेकर आएं हैं जो जड़ों से जुड़ा हो। यह शो गांव की असल जिंदगी को पेश करता है, जिसमें भारत की आत्मा बसती है। मुझे उम्मीद है कि इसे सभी लोग पसंद करेंगे।" ग्रामीण बैकग्राउंड पर आधारित रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं। इसमें अंजुम फकीह के साथ अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, रमीत संधू, डॉली जावेद, सुमुखी सुरेश, एरिका पैकर्ड और सुरभि समृद्धि जैसे कंटेस्टेंट हैं। यह शो जीटीवी पर प्रसारित हो रहा है। इसके लेटेस्ट एपिसोड दर्शक जी5 ऐप पर भी देख सकते हैं।