प्यार और ब्रेकअप्स से भरे रिश्तों की कहानी, अब अमेरिकी बिजनेसमैन संग सगाई कर नई मंज़िल की ओर बढ़ीं पवित्रा पुनिया

अफेयर्स और ब्रेकअप्स से भरी रही लव लाइफ

प्रतीक सहजपाल संग रहा गहरा रिश्ता
'बिग बॉस' फेम प्रतीक सहजपाल और पवित्रा पुनिया किसी ज़माने में टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे। दोनों की जोड़ी शो के माध्यम से चर्चाओं में आई थी। कुछ समय तक दोनों के बीच नज़दीकियां रहीं लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया। पवित्रा और प्रतीक दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए, हालांकि एक-दूसरे को लेकर हमेशा सम्मान जताया।
पारस छाबड़ा संग डेटिंग के चर्चे
पवित्रा और पारस छाबड़ा की दोस्ती 'स्प्लिट्सविला' शो के बाद गहराई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने खुलकर एक-दूसरे को डेट किया। लेकिन कुछ साल की यह नज़दीकी अचानक दूरियों में बदल गई। सोशल मीडिया पर इनकी जोड़ी काफी चर्चा में रही थी, पर अफवाहों के बीच रिश्ता टूट गया।
एजाज खान संग पड़ा प्यार का असर
पवित्रा और एक्टर एजाज खान की मुलाकात 'बिग बॉस 14' में हुई थी। शो के दौरान दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। एजाज खान ने शो के बाद पवित्रा को शादी का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन लंबे समय तक रिश्ते के न टिकने से दोनों अलग हो गए। बावजूद इसके, दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और आज भी अच्छे दोस्त हैं।
बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी संग टूटी सगाई
सुमित माहेश्वरी पेशे से बिजनेसमैन हैं और पवित्रा से उनका रिश्ता बेहद निजी स्तर तक पहुंच गया था। दोनों की सगाई की खबरें भी आईं, पर कुछ समय बाद रिश्ता टूट गया। सुमित ने इंटरव्यू में दावा किया था कि दोनों की शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों ने चुप्पी साध ली।
दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से भी जुड़ा नाम
पवित्रा का नाम कभी-कभी दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया। हालांकि, सिद्धार्थ के निधन के बाद पवित्रा ने सभी अफवाहों से इंकार किया और उन्हें केवल एक सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ की शख्सियत ने उन्हें जीवन में सच्चाई और मेहनत का मतलब सिखाया।
अब बनीं नई शुरुआत की मिसाल
आज जब पवित्रा पुनिया अपने अमेरिकी पार्टनर संग नई शुरुआत कर रही हैं, फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं। वे अब अपनी पिछली गलतियों और अनुभवों को पीछे छोड़कर जीवन के नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं। यह सगाई केवल उनकी लव स्टोरी नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और नए अवसरों की कहानी भी बन चुकी है।
