महेश बाबू से लेकर जूनियर एनटीआर तक ने दी बधाई, 52वें जन्मदिन पर छाया राजामौली का जादू

SS Rajamouli Birthday: भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली आज (10 अक्टूबर 2025) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक के इस खास दिन को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। महेश बाबू, जूनियर एनटीआर सहित दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
‘बाहुबली’ टीम की ओर से मिला भावनात्मक संदेश

जूनियर एनटीआर का खास पोस्ट और बधाई संदेश
‘आरआरआर’ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा - ‘आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं राजामौली गारू। आपको बहुत सारा प्यार और सम्मान।’ उनके इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिले। प्रशंसकों ने भी इस जोड़ी की क्रिएटिव बॉन्डिंग की तारीफ की, जिसने भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई।
महेश बाबू ने भी जताया सम्मान और प्रशंसा
महेश बाबू ने भी राजामौली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि वे ऐसे निर्देशक हैं जिनकी दृष्टि और सिनेमा के प्रति समर्पण हर कलाकार के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। उनके इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स मिले।
फैंस की प्रतिक्रियाओं से गूंजा सोशल मीडिया
राजामौली के जन्मदिन पर ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ के दृश्यों के कोलाज, बिहाइंड-द-सीन शूट क्लिप्स और यादगार मोमेंट्स से सोशल मीडिया भर गया। फैंस ने उन्हें “भारतीय सिनेमा का गर्व” बताते हुए कहा कि उनकी कल्पनाशीलता ने सिनेमा के दायरे को नए आयाम दिए हैं।