Sanjeev Kumar की डेथ एनिवर्सरी पर सुलक्षणा पंडित का निधन, अधूरी मोहब्बत की कहानी ने छुआ दिल
Sanjeev Kumar: पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित ने 71 वर्ष की आयु में मुंबई में अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ। सुलक्षणा हिंदी सिनेमा की उन कलाकारों में से थीं जो अपनी मोहक आवाज और खूबसूरत अदाकारी के लिए जानी जाती थीं।
परिवार और करियर का संक्षिप्त परिचय
संजीव कुमार के प्रति एक-तरफा मोहब्बत
1970 और 1980 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सुलक्षणा का निजी जीवन दुखों से भरा रहा। उनका दिल हमेशा संजीव कुमार के प्रति एक-तरफा प्रेम में बसा रहा। संजीव कुमार ने उनका शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया, लेकिन सुलक्षणा ने उनके प्रति अपने प्यार को जीवनभर संजोया।
मुलाकात और गहरा रिश्ता
सुलक्षणा और संजीव कुमार की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई। फिल्म उलझन से सुलक्षणा ने एक्टिंग डेब्यू किया था। संजीव उस समय हेमा मालिनी से ब्रेकअप के बाद उभर रहे थे। दोनों के बीच गहरी बातें हुईं और संजीव ने अपनी भावनाएं साझा कीं।
शादी के प्रस्ताव और जीवनभर का समर्पण
सुलक्षणा ने संजीव कुमार को मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन संजीव ने इनकार कर दिया। इसके बावजूद सुलक्षणा ने उनके प्रति अपने स्नेह और ख्याल को जीवनभर बनाए रखा। अधूरी मोहब्बत ने उन्हें कभी शादी न करने का निर्णय लेने पर मजबूर किया।
संज़ीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर हुआ निधन
6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी थी। उसी दिन सुलक्षणा पंडित का निधन हुआ। उनके इस अधूरी मोहब्बत की कहानी हमेशा के लिए हिंदी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में यादगार रहेगी।
