चीन में SCO समिट! एक मंच पर दिखे मोदी, पुतिन और जिनपिंग, शहबाज एर्दोगन भी शामिल

SCO Summit China 2025: चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में इस बार दुनिया के कई दिग्गज नेता एक साथ मंच पर नजर आए। मंच पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सबसे सेंटर में खड़े दिखे, उनके बगल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मौजूद थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन भी पहली पंक्ति में नजर आए। यह तस्वीर वैश्विक स्तर पर SCO की बढ़ती अहमियत को दर्शाती है।
जिनपिंग और पीएम मोदी की हैंडशेक बनी चर्चा का विषय
पीएम मोदी ने की कई नेताओं से गर्मजोशी भरी मुलाकात
समिट के दौरान पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात की। इन मुलाकातों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान कहा कि भारत का विकासात्मक सहयोग मालदीव की जनता के लिए बेहद खास है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल संबंध ऐतिहासिक, गहरे और विशेष हैं।
मोदी-जिनपिंग बैठक: सीमा पर शांति और स्थिरता पर सहमति
SCO समिट से इतर पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक अलग बैठक भी हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दोनों नेताओं ने सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कजान में पिछली बैठक के बाद भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक प्रगति की समीक्षा की गई।
मतभेद विवाद न बनें, साझेदारी पर जोर
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और चीन विकास के साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतभेदों को विवाद में नहीं बदलना चाहिए। दोनों देशों ने यह भी दोहराया कि आपसी सम्मान, आपसी हित और संवेदनशीलता पर आधारित संबंध ही 21वीं सदी के बहुध्रुवीय विश्व और बहुध्रुवीय एशिया के लिए आवश्यक हैं।