मुजफ्फरनगर में फर्जीवाड़े की शिकार हुई बेबस महिला: अपनों ने ही घर पर उठा लिया बैंक लोन, अब मिल रही कुर्की की धमकी
मुजफ्फरनगर। शहर की एक महिला अपने मकान के फर्जी लोन प्रकरण को लेकर न्याय की आस लगाए दर-दर भटक रही है। महिला का आरोप है कि उमरदराज़, फुरकान और इसरार नामक लोगों ने धोखाधड़ी और जालसाज़ी के जरिए उसके मकान को गिरवी दिखाकर बैंक से लोन ले लिया, जबकि महिला का इस पूरे लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं था।
महिला ने आरोप लगाया कि कूटरचित दस्तावेज़, फर्जी हस्ताक्षर और सांठ-गांठ के जरिए यह पूरा लोन प्रकरण रचा गया। स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बाद भी किसी ने सुनवाई नहीं की, बल्कि उसे ही डराने-धमकाने की कोशिशें की गईं।
आख़िरकार थक-हारकर महिला ने मीडिया सेंटर का दरवाज़ा खटखटाया और प्रदेश मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाज़ी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के फर्जी लोन माफिया का शिकार न बने।
देखें पूरा वीडियो...
