मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज में 'मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग' पर विशेष व्याख्यान
मुजफ्फरनगर। डी.ए.वी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर के मनोविज्ञान विभाग में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोरोग' विषय पर केंद्रित था, जिसमें छात्रों को मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 अर्पण जैन (साइकोथेरेपिस्ट), जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर तथा डॉ0 मनोज कुमार पाण्डेय (साइकाइट्रिस्ट) जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ0 एम0के0 बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 गरिमा जैन ने तथा मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय कुमार तथा स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ0 राहुल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
छात्रों की समस्याओं का समाधान
मुख्य वक्ताओं ने अपने व्याख्यान में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और जीवनोपयोगी जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान भी किया।
इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विभागीय छात्रा ईशा तोमर एवं कु0 सरागमा ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय प्रवक्ता डॉ0 रीना सैनी तथा डॉ0 रंजीता जैन और विभाग के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
