मुजफ्फरनगर: इलाज के बहाने युवक की अश्लील वीडियो बनाई, मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में एक मेडिकल स्टोर संचालक और उसके दो साथियों ने मिलकर इलाज के नाम पर एक युवक की अश्लील वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित युवक मनव्वर, जो कि गांव नावला का ही रहने वाला है, करीब एक महीने पहले गुप्त रोग की दवा लेने गांव के मेडिकल स्टोर पर गया था। मेडिकल स्टोर का संचालन महताब नामक व्यक्ति करता है।
इलाज के दौरान महताब ने अपने दो साथियों – सहरीयाज और अल्ताफ के साथ मिलकर युवक की गुप्त रूप से अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिससे युवक को भारी मानसिक आघात पहुंचा।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
वीडियो वायरल होने की जानकारी जब पीड़ित युवक को मिली तो उसने तुरंत मंसूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी मंसूरपुर के मुताबिक, “शिकायत मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तीनों आरोपियों – महताब, सहरीयाज और अल्ताफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच भी जारी है।”
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के सामने आने के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की इस घिनौनी हरकत को लेकर कड़ी निंदा की है और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।