शामली में BJP की हुंकार, EVM, विपक्ष और वोट चोरी पर MLC का तीखा वार, कहा- अब नहीं चलेगा नाटक

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य (MLC) मोहित बेनीवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधेयक देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाएगा।
हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने हाथ उठाकर इस विधेयक का समर्थन जताया। बेनीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेज चुकी है और इसे जल्द ही लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने विपक्षी दलों — सपा, बसपा, कांग्रेस और राजद — पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां वर्षों से लोकतंत्र का दुरुपयोग करती रही हैं, यहां तक कि जेल में रहते हुए भी सरकार चलाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
ईवीएम को लेकर विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बेनीवाल ने कहा, "जब विपक्षी दल जीतते हैं तो ईवीएम ठीक होती है और जब हारते हैं तो मशीन को दोष देते हैं।" उन्होंने विपक्ष पर वोट चोरी का ड्रामा करने का भी आरोप लगाया।
इसके साथ ही उन्होंने जाति और धर्म के आधार पर चुनाव प्रचार न करने की अपील की और कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सबको एकजुटता और ईमानदारी से मतदान करना चाहिए।