शामली: संविदा कर्मचारियों का वेतन व सेवा समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन
शामली। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय कार्रवाई न होने से नाराज जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार भूख हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों ने श्रमायुक्त को ज्ञापन भेजकर संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद शामली के संविदा कर्मचारी अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधीक्षण अभियंता को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गत 7 जुलाई को दिए गए ज्ञापन में भी समस्याऐं उठाई गई थीं, लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो सका। उन्होने कहा कि कर्मचारियों का वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है। कई कर्मचारियों का वेतन दो महीने से रुका हुआ है। बिना पूर्व सूचना के संविदा कर्मचारियों की सेवाऐं समाप्त कर दी गईं, जबकि उनसे पूरे माह कार्य लिया गया। इसे श्रम कानून का उल्लंघन बताया गया। कर्मचारियों की अचानक की गई छंटनी का कारण अब तक विभाग द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया।
नई कंपनी का टेंडर हुए दो महीने से अधिक हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा उपकरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए। कर्मचारियों को आईडी कार्ड व ईएसआई कार्ड जारी नहीं किए गए, जिससे उन्हें कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। संघ ने कहा कि समय पर वेतन न मिलना कर्मचारियों के जीवन यापन पर सीधा प्रभाव डालता है, जिससे उनमें आक्रोश पनप रहा है। यदि स्थिति ऐसी ही रही तो विभाग में किसी भी प्रकार की अशांति के लिए स्वयं विभाग जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर राजकिरण, सचिन, संदीप, सुशील, संजय चौहान, कपिल, आदि मौजूद रहे।
