शामली में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, सीडीओ ने दिए सुधार के निर्देश

शामली। विकास भवन सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विभागीय समीक्षा की गई।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
बैठक में विशेष रूप से संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, FRU, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, जेएसएसके, आरबीएसके, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को इनकी प्रगति में तेजी लाने को कहा गया।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचनी चाहिए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा, एसीएमओ अश्वनी शर्मा, अतुल बंसल, डॉ. करन चौधरी (डीआईओ), डीपीओ (आईसीडीएस), सभी चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम आशुतोष, डीसीपीएम फहीम अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।